Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 12:23 pm IST


मोरी विकासखण्ड में जारी है प्रशिक्षण कार्यक्रम


उत्तरकाशी: उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के तत्वावधान में उत्तरकाशी के मोरी विकासखण्ड में आयोजित पांच दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदाओं से निपटने पर जोर दिया गया। इस दौरान खोज एवं बचाव के तरीकों पर भी आपदा प्रबंधन से जुटी टीमों और विशेषज्ञों ने जरूरी टिप्स दिए।  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ.ओम प्रकाश ने किया। उन्होंने कहा कि मोरी ब्लॉक प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इसलिए यहां आपदा का प्रशिक्षण देना भी जरूरी हो जाता है। वन संरक्षक सुबोध काला ने पीआरआई के प्रतिनिधियों के आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जो दिया और वनों को बचाने के लिए आम लोगों से आगे आने की अपील की।