कोरोना के चलते पालिका ने दिसंबर तक टैक्स जमा करने पर 5 फीसदी की छूट दी है। पालिका की ओर से टैक्स वसूली की जा रही है। नगरपालिका के ईओ प्रदीप बिष्ट का कहना है कि पालिका की टैक्स वसूली पर असर नहीं पड़ा है। टैक्स वसूली के लिए बिल भेजे जा रहे है। लोगों द्वारा टैक्स भी जमा किया जा रहा है। बोर्ड बैठक में दिसंबर तक टैक्स जमा करने पर 5 फीसदी की छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया है।