Read in App


• Tue, 25 May 2021 3:11 pm IST


देहरादून आरटीओ दफ्तर में एक माह बाद हुआ काम शुरू


करीब एक माह बाद आरटीओ दफ्तर में मंगलवार से फिर काम शुरू हो गया। जिसमें नए वाहनों के पंजीकरण, अस्थायी परमिट और सीज वाहनों को छोड़ने जैसे कार्य करने की मंजूरी आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने दी है। हालांकि, दफ्तर में आमजन का प्रवेश अभी बंद रहेगा और सिर्फ अति आवश्यक कार्यों को ही किया जाएगा। आरटीओ पठोई ने बताया कि वर्तमान में दफ्तर का ज्यादातर स्टॉफ कोविड ड्यूटी में लगा हुआ है। इनमें कईं कार्मिकों की ड्यूटी ऑक्सीजन सप्लाई या एजेंसियों पर लगी है, जबकि कुछ कार्मिक चेकपोस्ट पर लगे हुए हैं। कार्य बंद होने से बैकलॉक काफी बढ़ा हुआ है। नए वाहनों के पंजीकरण नहीं हुए हैं, जबकि जिन्हें अस्थायी परमिट ले बाहर जाना होता है, वे भी नहीं जा पा रहे। साथ ही सीज किए वाहनों को छुड़ाने को लेकर उनके मालिक भी परेशान हो रहे। प्रशासन ने मौजूदा समय में पचास फीसद कार्मिकों के साथ दफ्तर संचालन की अनुमति दी हुई है।