Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 1 Jan 2022 10:25 pm IST


छात्रों को वितरित किए टेबलेट


हरिद्वार। प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 10 व 12 के छात्रों को टेबलेट वितरण योजना के तहत रानीपुर विधायक आदेश चैहान राजकीय इंटर कालेज भेल में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर छात्रों को टेबलेट वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.विद्या शंकर चतुर्वेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय चैधरी भी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनित कुमार ने बुके देकर मुख्य अतिथी विधायक आदेश चैहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चहान ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के लिए कृत संकल्प है। इससे छात्रों को आॅनलाईन पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.विद्याशंकर चतुर्वेदी व खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय चैधरी ने कहा कि छात्रों को टेबलेट वितरण योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। कोरोना काल में आॅनलाईन शिक्षा का महत्व बढ़ा है। टेबलेट मिलने से छात्रों को आॅनलाईन पढ़ाई करने के साथ इंटरनेट पर उनके हित से जुड़ी अन्य योजनाओं की जानकारी तथा रोजगार के अवसर जानने में भी मदद मिलेगी। डा.पंकज कुमार एवं प्रदीप नेगी छात्रों को टेबलेट की विशेषताओं तथा तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया। मंच संचालन सतीश सैनी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।