कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने इस आयोजन को लेकर उन्होंने कहा प्रवासी सम्मेलन का आयोजन एक अच्छी पहल है। यदि प्रवासी उत्तराखंड के विकास में रुचि ले रहे हैं और सरकार इस आयोजन में सफल होती है, तो यह एक सकारात्मक कदम होगा
हालांकि, उन्होंने सरकार की मंशा और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,रिवर्स माइग्रेशन के नाम पर पहले भी सरकार ने कई कार्यक्रम आयोजित किए और बड़े-बड़े वादे किए। प्रवासियों ने उत्तराखंड आकर निवेश के प्रस्ताव भी दिए। लेकिन, सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते उनकी परेशानियां बढ़ गईं और उनके जूते-चप्पल तक घिस गए.