Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 8:16 am IST


हिंदू जागरण मंच की बैठक में विभिन्न मुद्दों की गई चर्चा


हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड प्रांत कार्यसमिति की दिव्य प्रेम सेवा मिशन में संपन्न हुई बैठक में धर्मांतरण का विरोध करने सहित हिंदुओं के हितों की रक्षा के कई मुद्दों पर चर्चा की गई ।
बैठक दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित की गई। 
 दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक  का उद्घाटन हिंदू जागरण मंच के क्षेत्र संगठन मंत्री हितेश बंसल एवं प्रदेश अध्यक्ष किशन सिंह बोरा ने किया। कार्यसमिति की बैठक में बढ़ते हुए लव जिहाद पर चिंता व्यक्त की गई। इसके समाधान के लिए बड़ी विस्तृत योजना पर कार्य करते हुए प्रदेश में लव जिहाद लैंड जिहाद,धर्मातंरण आदि पर प्रभावी रोक के लिए जन जागरण रैली करने की योजना बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कोर कमेटी की सलाह पर रुड़की जिले की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए निखिल वर्मा को रुड़की जिले का संयोजक नियुक्त किया गया। कोर कमेटी में चर्चा कर निम्न नए दायित्व देने की घोषणा करते हुए संजय चैहान को प्रदेश मंत्री, मनीष चौहान को युवा वाहिनी प्रदेश महामंत्री, हिंद प्रताप को सह प्रांत संपर्क प्रमुख, सुभाष सैनी को भूमि संरक्षण का प्रांत प्रमुख,जोध सिंह को जिला अध्यक्ष हरिद्वार, चंद्र प्रकाश जोशी को हरिद्वार महानगर अध्यक्ष, रूद्र मन को महानगर महामंत्री का दायित्व प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कार्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश आनंद, प्रदेश संपर्क प्रमुख संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष नाथीराम सैनी, प्रदेश प्रमुख स्वावलंबन आयाम विजेंद्र चैधरी, प्रांत संपर्क प्रमुख, रेणु उपाध्याय और प्रांत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।