टिहरी- प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने उपली रमोली पट्टी की अनुसूचित जाति बस्ती खराला पहुंचकर बस्ती में रह रहे लोगों का हालचाल जाना। पूर्व विधायक ने कहा कि खराला बस्ती को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दो पुल स्वीकृत हुये थे। लेकिन कांग्रेस दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई, जिस कारण आज तक दो पुल नहीं बन पाये। कहा भाजपा सरकार कर केवल कोरी घोषणा कर जनता की उपेक्षा करने में लगी है। आज भी कई गांव और तोके और सड़क और पानी की सुविधओं से वंचित हैं। मौके पर सब्बल सिंह राणा, रेवत सिंह रावत, शूरवीर चौहान आदि लोग मौजूद थे।