Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Apr 2023 10:33 am IST


Atiq-Ashraf Shot Dead: हमलावर के पिता का आया बयान, बोले- 'गलत संगत में चला गया है बेटा, हमसे कोई लेना देना नहीं है'


बांदा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराने के लिए लाए गए माफिया अतीक अहमद और अशरफ को बीते शनिवार की रात गोलियों से भून दिया गया। दोनों को पांच दिनों की रिमांड के दौरान मेडिकल जांच के लिए लाया गया था। अब इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर लवलेश तिवारी के पिता का बयान सामने आया है। उनका  कहना है कि लवलेश का हमसे वास्ता नहीं था। वह पांच-छह दिन पहले बांदा स्थित घर आया था। इससे पहले भी वह कभी-कभी घर आता था। उन्होंने बताया कि पहले भी वो एक छात्रा को तमाचा जड़ने आरोप में जेल की सजा काट चुका है। 
बताया जा रहा है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में गिरफ्तार लवलेश तिवारी बांदा शहर के केवटरा मोहाल का रहने वाला है। स्नातक फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और गलत संगत में चला गया। वह नशे का भी आदी हो गया था। ऐसे में घरवालों ने उससे दूरी बना ली थी। लवलेश चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह कोई काम धंधा नहीं करता था। लवलेश के पिता का कहना है कि उसका कोई बड़ा आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। उन्हें खुद नहीं समझ आ रहा है कि उसने इतनी बड़ी वारदात कैसे कर दी? उन्होंने कहा, हालांकि करीब डेढ़ साल पहले एक छात्रा को तमाचा जड़ने के आरोप में वह आठ दिन के लिए जेल गया था। लवलेश के पिता का कहना है कि इस घटना के बाद से वे और उनका परिवार दहशत में है।
 बता दें कि शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को महज 18 सेकंड के भीतर मौत के घात उतार दिया गया।  हमलावरों ने दोनों के पुलिस जीप से उतरने के 32वें सेकंड के भीतर ही पहली गोली दागी। इसके बाद लगातार कुल 20 गोलियां दागीं और 50वें सेकंड में माफिया और उसके भाई को गोलियों से भून डाला।  कहा जा रहा है कि जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया, उससे एक बात  तो साफ लग रही है कि हत्यारे प्रोफेशनल शूटर थे, जिस प्रकार से पहली गोली अतीक के सिर और अशरफ के चेहरे पर मारी गई, उससे यह भी पता चलता है कि हत्यारे पहले ही प्लान कर चुके थे कि उन्हें कहां गोली मारनी है। अतीक और अशरफ की हत्या में नाइन एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था।