Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 6:15 pm IST


पुलिस को दिया आपदा बचाव का प्रशिक्षण


बागेश्वर-मानसून सत्र को लेकर पुलिस कर्मियों को आपदा बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आपदा बचाव में काम आने वाले उपकरणों का संचालन कराया गया। इस दौरान फस्ट एड के महत्व के बारे में भी समझाया गया।
फायर सर्विस बागेश्वर के जवानों द्वारा कोतवाली में तैनात समस्त स्टाफ को आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले आपदा उपकरणों की जानकारी दी। उनकी प्रयोग विधि के बारे में बताया। आपदा उपकरण वुड कटर, आयरन कटर, आस्का लाईट, टैंट आदि के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस लाईन सभागार में पुलिस कर्मियों का सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें सीओ कपकोट ने कहा कि सभी सोशल मीडिया का उपयोग करने में सावधानी बरतें, किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर व उसमें कमेंट करने से बचें। यदि किसी कर्मचारी की कोई समस्या होती है तो वह प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार ने उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कोतेवाली से लेकर थानों की पुलिस मौजूद रही।