उत्तरकाशी के मांडो कंकराड़ी और निराकोट में आई आपदा के बाद बारिश कम होने के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मांडो गांव राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है, साथ ही SDRF और NDRF ने मोर्चा संभाला हुआ है। जिला प्रशासन की और से स्कूल को 30 बेड का शेल्टर हाउस बनाया गया है। मांडो गांव में एक जेसीबी और पोकलैंड से मलबा हटाने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन की ओर से गांव में ग्रामीणों को राशन भी वितरित किया जा रहा है।