Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 12:18 pm IST


उत्तरकाशी में राहत बचाव कार्यों में SDRF और NDRF ने संभाला मोर्चा


उत्तरकाशी के मांडो कंकराड़ी और निराकोट में आई आपदा के बाद बारिश कम होने के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मांडो गांव राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है, साथ ही SDRF और NDRF ने मोर्चा संभाला हुआ है। जिला प्रशासन की और से स्कूल को 30 बेड का शेल्टर हाउस बनाया गया है। मांडो गांव में एक जेसीबी और पोकलैंड से मलबा हटाने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन की ओर से गांव में ग्रामीणों को राशन भी वितरित किया जा रहा है।