Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Nov 2022 2:57 pm IST

अपराध

12वीं के छात्र से बदला लेने तंमचा लेकर स्कूल पहुंचा 10वीं का छात्र, जानें फिर क्या हुआ


हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र 12वीं कक्षा के एक छात्र को मारने के लिए तमंचा लेकर स्कूल जा पहुंचा. लेकिन साथ पढ़ने वाले बच्चों ने समझदारी का परिचय देते हुए इसकी सूचना शिक्षकों को दे दी, जिससे वारदात होने से पहले ही शिक्षकों ने छात्र को तमंचे और कारतूस के साथ धर दबोचा. जिसके बाद सिडकुल पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब आरोपी छात्र के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने इस घटना को दिल पर ले लिया और तमंचा लहराते हुए सीधे स्कूल पहुंच गया.