भवाली। निगलाट और कैंची मंदिर के पास अल्मोड़ा-भवाली राजमार्ग मलबे से बंद हो गया था। मार्ग आज सुबह तीन बजे वाहनों के लिए खुल गया है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। वहीं बुधवार को बादल फटने के बाद कैंची धाम के अंदर जमे भारी मलबे को हटाने का काम जारी है। बीती बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, नागनिधूरा, मल्ला जोहार, छिपलाकेदार में जहां बर्फबारी हुई, वहीं मूसलाधार बारिश ने हल्द्वानी और कैंचीधाम क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। लोगों के अनुसार कैंची धाम क्षेत्र में बादल फटने से यह तबाही हुई, जबकि प्रशासन का कहना है क्षेत्र में बादल नहीं फटा है।