अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़, दोपाखी तथा गेठिया के समीप चार नए पुलों का निर्माण 13 करोड़ रुपये से होगा। इसके लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्यदायी संस्था ने जीपीएस मशीन से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है की जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें रामगाढ़ में करीब 36 मीटर लंबाई व 12 मीटर चौड़ा टू लेन पुल बनेगा जबकि दोपाखी में आठ तथा गेठिया में 15 व 11 मीटर लंबाई के पुल बनाए जाएंगे।