Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 6:11 pm IST


नरसिंह मंदिर में विराजमान हुई आदिगुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी


चमोली: आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी की पूजा अर्चना के बाद सुबह योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से शंकराचार्य जी की पवित्र डोली को जोशीमठ नरसिंह मंदिर रवाना किया गया. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र गद्दी की पूजा अर्चना की. बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के सानिध्य में शंकराचार्य गद्दी को यात्रा के साथ जोशीमठ नरसिंह मंदिर स्थित मठ आंगन परिसर में लाया गया. यहां पर लोगों ने फूल वर्षा कर शंकराचार्य गद्दी का स्वागत किया.पूजा अर्चना के बाद आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी जो जोशीमठ के नरसिंह मंदिर के समीप मठ आंगन शंकराचार्य गद्दी स्थल में विराजित किया गया. शीतकाल के दौरान जहां भगवान श्री हरि नारायण अपने दर्शन योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और जोशीमठ नृसिंह मंदिर में देंगे. वहीं शंकराचार्य गद्दी के दर्शन जोशीमठ के नरसिंह (नृसिंह) मंदिर में होंगे. इसके साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का विधिवत समापन हो गया है.