Read in App


• Sat, 6 Feb 2021 1:18 pm IST


किसानों को त्रिवेंद्र सरकार की सौगात



उत्तराखंड राज्य के किसानों के लिए आज बेहद खुशी का दिन है । आपको बता दें , आज उत्तराखण्ड सरकार की ओर से तीन लाख तक का ब्याज रहित ऋण किसानों को दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल परिसर से इस योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत 25 हजार किसानों को खेती किसानी के साथ ही मत्स्य पालन, जड़ी बूटी, मुर्गीपालन, मौनपालन आदि के लिए ऋण दिया गया। प्रदेश भर में 100 स्थानों पर एक साथ ऋण वितरण कार्यक्रम किया गया।इसी के चलते निबंधक सहकारी समितियां बीएम मिश्र ने बताया कि छह फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत तीन लाख रुपये का ब्याज रहित ऋण वितरण का शुभारंभ किया गया।