Read in App


• Mon, 31 May 2021 8:01 pm IST


प्रधानों ने सीएससी सेंटर खोलने का किया विरोध


उत्तरकाशी-ग्राम प्रधानों ने न्याय पंचायत स्तर पर सीएससी सेंटर खोले जाने पर घर में सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी नहीं होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का घेराव करने की चेतावनी दी।
तय कार्यक्रम मे अनुसार ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने घर पर ही बैठक कर सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष प्रताप रावत ने कहा कि पूर्व में भी ग्राम प्रधानों ने न्याय पंचायत स्तर पर सीएससी सेंटर खोलने का विरोध किया था। कहा सीएससी सेंटरों द्वारा ग्राम पंचायत से संबंधित कोई भी कार्य अब तक नहीं किया गया है। ग्राम पंचायतों की भी सीएससी के माध्यम से कोई कार्य करवाए जाने की दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में सीएससी सेंटर के लिए प्रेत्येक ग्राम पंचायत से ढाई हजार प्रति माह वसूले जाने संबंधी आदेश सिर्फ पंचायतों का शोषण करने वाला है। ऐसे आदेश का ग्राम प्रधान संगठन पुरजोर विरोध करता है। इस मौके पर सुनीता नेगी, संदीप सेमवाल, रीता रतूड़ी, अनुप राणा, संदीप पंवार, बृजपाल भंडारी, प्रताप नेगी आदि मौजूद थे।