बागेश्वर: झिरौली थाना पुलिस ने एक किलो, 24 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी काफलीगैर थाने से पहले जीप से उतर गया, लेकिन पीछे आ रही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, इसी उहापोह में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।