Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 1:30 pm IST


'मिलावट' के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसी कमर, पौड़ी में लिए गए 15 सैंपल


पौड़ी: जिले में मावा और मिलावटी सामान को लेकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इन दिनों राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी सामान को लेकर दुकानों में चेकिंग अभियान में जुटा है. चेकिंग के दौरान दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें सैंपल के लिए भेजा जा रहा हैं.होली त्योहार को देखते हुए एसडीएम सतपुली संदीप कुमार की अगुवाई में कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न कस्बों में छापेमारी की गई. इसमें राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक दर्जन होटलों में मावा और अन्य सामानों की जांच कर सैंपल लिये. एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि टीम ने जखेटी, पैडुल, पाटीसैंण, बौंसाल, गुमखाल, जयहरीखाल कस्बों की एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की.इस मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दुकानों से मैदा, बेसन, दूध, पनीर, मावा, चिप्स, गुजिया, चीनी, सूजी समेत मिठाइयों के कुल 15 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे. रुद्रपुर प्रयोगशाला से इन पदार्थों की जांच रिपोर्ट आएगी. चेकिंग के दौरान एसडीएम ने दुकानों में पसरी गंदगी पर उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार सभी दुकानों में नियमित रूप से साफ-सफाई के निर्देश दिये.