Read in App


• Tue, 9 Jul 2024 8:30 pm IST


लालकुआं में दो दर्जन से अधिक इलाके पूरी तरह से हुए जलमग्न, सीएम से की शिकायत


हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश के बाद हल्द्वानी के साथ-साथ लालकुआं विधानसभा में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण और शहरी इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. जिस वजह से घरों और कॉलोनियों में भी जल भरा हुआ है. इन सब का जिम्मेदार लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को बताया है.लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट का कहना है कि बिना सोचे समझे अधिकारियों ने देवखड़ी नाले को लालकुआं आने वाली नहरों से मिला दिया है. जिस वजह से पूरा लालकुआं विधानसभा जलमग्न हो गई. विधायक ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और बिना सोचे समझे किए गए कार्य की वजह से ही आज यह हालात हुए हैं. वह लगातार पिछले तीन महीने से अधिकारियों से कह रहे थे कि नहर की सफाई होनी चाहिए. लेकिन अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा कि देवखड़ी नाले को गौला में शिफ्ट करने पर ही इस समस्या का समाधान हो सकता है.

वहीं, विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात कर लालकुआं में हुई जल भराव की समस्या को देखते हुए ठोस योजना बनाने की मांग उठाई है. विधायक ने कहा कि अगर इसको लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनी तो हर साल लालकुआं विधानसभा इसी तरह से जलमग्न होगा.उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर की जल निकासी तो ठीक कर दी गई. लेकिन उसका पानी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लाकर छोड़ दिया गया है. यही कारण है कि हल्द्वानी शहर का पूरा पानी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहा है और जिसका नतीजा है कि आज लालकुआं में जगह-जगह जल भराव की स्थिति सामने आ रही है.