Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 8:58 pm IST


बाबा बर्फानी में ओपीडी शुरू, पहले दिन 13 मरीज पहुंचे


बाबा बर्फानी अस्पताल में ओपीडी शुरू हो गई है। बुधवार को सीएमओ डा. कुमार खगेंद्र और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ओपीडी शुरू की। पहले दिन 13 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। कुंभ के दौरान अस्थायी बाबा बर्फानी अस्पताल बनाया गया था। कुंभ के दौरान ही कोरोना की दूसरी लहर आने पर इसे कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया। पतंजलि के सहयोग से यहां आयुर्वेदिक दवा से भी कोविड के मरीजों का उपचार किया गया। उसके बाद यह बंद हो गया था। अब बाबा बर्फानी अस्पताल में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, बुखार, खांसी, जुखाम आदि सामान्य बीमारी का उपचार किया जा सकेगा।