Read in App


• Tue, 27 Feb 2024 4:48 pm IST


लंबगांव बाजार से विद्युत बिल कलेक्शन सेंटर बंद करने पर जताया रोष


लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर ब्लॉक के लंबगांव बाजार से विद्युत बिल कलेक्शन सेंटर बंद करने पर स्थानीय लोगों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। ऊर्जा निगम ने विद्युत बिल कलेक्शन सेंटर बाजार से तीन किमी दूर मछेडी पावर हाउस में इसे शिफ्ट कर दिया है। वहां आनेजाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, गोविंद रावत, चंद्रवीर सिंह रावत ने मुख्य बाजार में विद्युत बिल कलेक्शन सेंटर खोलने की मांग की है।पूर्व में किराये के भवन पर विद्युत बिल कलेक्शन सेंटर खोला था, लेकिन बीते वर्ष जून में ऊर्जा निगम ने बाजार से तीन किमी दूर मछेडी पावर हाउस में इसे शिफ्ट कर दिया था, जिसके चलते लोगों को बिल जमा करने के लिए बाजार से तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। कई बार विभाग को लंबगांव में ही कलेक्शन सेंटर स्थापित करने की मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उक्त सेंटर को दोबारा से लंबगांव में संचालन शुरू नहीं किया गया तो जनता के साथ उग्र आंदोलन करेंगे। इस बाबत ऊर्जा निगम एसडीओ सद्दाम अली का कहना है कि बिजली के बिलों के लिए लंबगांव में सप्ताह में एक दिन का शिविर लगाने की योजना है। जिसे जल्द शुरू किया जाएगा।