Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 2:41 pm IST


रोडवेज बसों में 12 घंटे तक फास्टैग ठप


हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम के फास्टैग के 12 घंटे तक काम न करने से रोडवेज बसों को टोल प्लाजा में डबल भुगतान करना पड़ा। फास्टैग में रिचार्ज नहीं होने से यह दिक्कत हुई है। इस कारण परिवहन निगम को एक दिन में लाखों का घाटा हुआ है। हालांकि अधिकारी तकनीकी दिक्कत बता रहे हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय के अधिकारियों की लापरवाही के चलते फास्टैग में भुगतान शेष न होने के कारण मंगलवार देर रात 11 बजे से बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे तक काम करना बंद कर दिया। इस वजह से कुमाऊं मंडल की 100 से ज्यादा बसों के कंडेक्टरों को हर टोल प्लाजा में नकद दोगुना राशि जमा करनी पड़ी। इस कारण कुमाऊं मंडल को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इधर, फास्टैग के रिचार्ज न होने से टोल प्लाजा में कई जगह बसें जाम में फंस गईं, जिससे चालक-परिचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 11.30 बजे बाद फास्टैग के काम करने से आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली