रुद्रपुर में भाजपा विधायक पर फायरिंग मामला, तीन पर हुआ केस
रुद्रपुर में एक विवाद को शांत कराने पहुंचे भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने नामजद एक आरोपी समेत तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया है। हालंकि घटना का मुख्य आरोपी घटना के 12 घंटे बाद भी फरार है। वहीँ, दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।