खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के शर्मा के नेतृत्व में केएमवीएन के गेस्ट हाउस धारचूला में खाद्य लाइसेंस पंजीकरण के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें दर्जनों व्यापारियों ने अपने पंजीकरण कराएं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के शर्मा ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में व्यापारियों को पिथौरागढ़ आकर पंजीकरण कराने में परेशानी होती है। जिसके चलते विभाग के द्वारा धारचूला में पंजीकरण शिविर लगाया गया जिसमें दर्जनों व्यापारियों के पंजीकरण किए गए।व्यापार संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर विभाग के द्वारा शिविर लगाया गया जिससे व्यापारियों को राहत मिली है। उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी धारचूला दिलीप जैन का आभार व्यक्त किया।इस दौरान महासचिव नवीन खर्कवाल प्रकाश गुंज्याल हरीश धामी आदि मौजूद रहे।