उत्तराखंड में उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई गई है। लेकिन अधिकारी कैबिनेट में इस रिपोर्ट को पेश नहीं कर पा रहे हैं। कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को रिपोर्ट पेश करने के लिए दबाव बनाना पड़ रहा है। लेकिन अधिकारी वो फाइलों को आगे बढ़ाने में कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहे हैं। मामले पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में उप समिति की रिपोर्ट न रखे जाने का मामला आया था। जिसके बाद कैबिनेट ने सख्त लहजे में अधिकारियों को जल्द यह रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया है।