हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जेरेमी रेनर अपने अभिनय के दम पर लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनकी गिनता उन चुनिंदा विदेशी सितारों में होती है जो अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। जेरेमी की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आज 7 जनवरी को वे अपना सेलिब्रेट कर रह हैं।
1971 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्मे जेरेमी ने साल 1989 में मोडेस्टो के फ्रेड सी. बेयर से हाई स्कूल से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई कंप्लीट की। साल 2014 में उन्होंने कनाडाई मॉडल सोन्नी पाचिको से शादी की। दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और कुछ ही महीनों के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
जेरेमी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म 'नेशनल लैम्पून्स सीनियर ट्रिप' से की थी। इस फिल्म के बाद वह कुछ टेलीविजन शो में गेभी बतौर गेस्ट नजर आये। हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2002 में आई फिल्म 'डेहमर' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने जेफरी डेहमर नाम के एक सीरियल किलर का किरदार निभाया था। बाद में, उन्होंने स्वाट और 28 वीक्स लेटर जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। फिल्म हर्ट लॉकर में शानदार अभिनय के लिए उन्हें पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया। इसके बाद साल 2011 में पहली बार फिल्म 'थॉर' में हॉक आई के रूप में उनकी झलक देखने को। इसके बाद वह फिल्म 'द अवेंजर्स' में नजर आए। इस फिल्म ने उन्हें भारत समेत दुनियाभर में खास पहचान दिलाई। फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया।