Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 3:40 pm IST


नरेंद्रनगर पहुंचे साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन


साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड की शांत वादियों में कुछ दिन आराम फरमाने के लिए बृहस्पतिवार को यहां आनंदा होटल पहुंचे। यहां होटल कर्मियों ने पहाड़ी वेशभूषा में उनका स्वागत कर उन्हें रुद्राक्ष की माला भी भेंट की। एक सप्ताह के निजी दौरे पर नरेंद्रनगर पांच सितारा होटल पहुंचे अल्लू ने शुक्रवार पूरा दिन होटल में ही बिताया। रिजॉर्ट में टहलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन अपने एक सप्ताह के दौरे पर बृहस्पतिवार शाम करीब पौने चार बजे पांच सितारा होटल आनंदा पहुंचे। सोशल मीडिया के माध्यम से अल्लू अर्जुन के यहां पहुंचने की खबर मिलने पर मीडिया कर्मियों के साथ उनके फैंस भी उनसे मिलने वहां गए, लेकिन वह किसी से मिले बगैर सीधे होटल पहुंच गए, जिससे लोगों को निराश लौटना पड़ा।