Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Apr 2023 11:54 am IST

नेशनल

तो क्या, अब वैश्विक स्तर पर होगा क्रिप्टो करेंसी का प्रयोग, वित्त मंत्री ने कहा- जी20 देशों ने जताई सहमति...


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि, जी20 देशों ने क्रिप्टो करेंसी पर सहमति जताई है, और जल्द ही इसे लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी। 

वित्त मंत्री ने बताया कि, जी-20 के सदस्य देश इस बात पर सहमत हैं कि, क्रिप्टो करेंसी को लेकर एक वैश्विक समझ बनाने की जरूरत है। इससे ना सिर्फ क्रिप्टो की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि इसका नियमन भी हो सकेगा।  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, मुझे खुशी है कि, सभी जी20 देशों ने इस बात को स्वीकार किया है कि क्रिप्टो करेंसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई वैश्विक होनी चाहिए और सभी देशों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है।