Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 7:00 am IST


29 साल तक गुमनाम रही ऋषिकेश को पहचान दिलाने वाली ये धरोहर


ऋषिकेश को आज योग और अध्यात्म की नगरी के रूप में विश्व पटल पर पहचान मिली है। विश्व के कोने-कोने में ऋषिकेश को योग नगरी के रूप में जाना जाता है। मगर, यह सुनकर आपको हैरानी होगी कि ऋषिकेश को योग नगरी के रूप में पहचान दिलानी वाला स्थान 29 वर्ष तक खुद ही गुमनामी में रहा। हम बात कर रहे हैं भावातीत ध्यान योग के प्रणेता महर्षि महेश योगी द्वारा बसाए गए शंकराचार्य नगर (चौरासी कुटी) की। राजाजी टाइगर रिजर्व बनने के बाद शंकराचार्य नगर (चौरासी कुटी) को आम आदमी के प्रवेश के लिए बंद कर दिया गया था। समय के साथ यहां जंगल उग आया और पूरी धरोहर खंडहर में बदल गई। मगर, 29 वर्ष बाद जब इसे पर्यटकों के लिए खोला गया तो यह स्थान पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गई।