लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक में चौमेल के चामी - लीदू खेती काकड़ी वर्षों से बदहाल पड़ी शहीद लेंस नायक श्याम सिंह बिष्ट मोटर मार्ग का डीएम नरेंद्र भंडारी ने संज्ञान लिया है। लोनिवि को शीघ्र सड़क ठीक करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान प्रकाश महर ने बताया कि शहीद लांस नायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम से बनी 2.50 किमी लंबी सड़क वर्षों से बदहाल पड़ी हुई थी। सड़क में जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे होने से वाहनों के आवाजाही में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क किनारे बनी नालियों के चोक होने, स्क्रबर के बंद होने से पानी सड़क में बहने से कई स्थानों पर कीचड़ होने से वाहन फंस जा रहे थे। सड़क किनारे उग आई झाड़ियों से हमेशा दुघर्टना का भय बना रहता था। कई बार धरना प्रदर्शन विरोध के बाद भी किसी ने संज्ञान नहीं लिया। डीएम के निर्देश के बाद लोनिवि ने सड़क में बने गड्ढों, बंद पड़ी नालियों, स्क्रबर को खोलने, झाड़ी कटान का कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने डीएम चंपावत का आभार जताया।