सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भौन खोला गांव का किया दौरा
बागेश्वर:सीएम पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव के लिए बागेश्वर दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से कुशलक्षेम पूछी. वहीं लोगों ने सीएम धामी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने सीएम धामी के सामने कई समस्याओं को रखा और उनके निस्तारण के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया.गौर हो कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भाजपा डोर टू डोर जाकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है. वहीं भाजपा नेता इस चुनाव में बंपर जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी बागेश्वर उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और पार्टी के बड़े नेता जिले में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपचुनाव के लिए बागेश्वर दौरे पर हैं.इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी गरुड़ के भौन खोला गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात की.