Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 5:39 pm IST

मनोरंजन

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने परिवार संग नृसिंह मंदिर के दर्शन किए


हिंदी फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला नवरात्र के पहले दिन जोशीमठ नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची। उर्वशी मंदिर में करीब आधा घंटे तक रही। उर्वशी रौतेला परिजनों के साथ बुधवार को देर शाम जोशीमठ पहुंची थीं। बृहस्पतिवार को सुबह करीब दस बजे उर्वशी व उसके परिजनों ने नृसिंह मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर के मंडप में भगवान नृसिंह की पूजा-अर्चना में प्रतिभाग किया। इसके बाद वे कुछ देर तक मंदिर प्रांगण में रहे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वह परिजनों संग नगर में रह रहे अपने परिचितों के यहां चली गईं।