हल्द्वानी में कई ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सोलर फेंसिंग लगाई गई हैं। इसके लिए विधायक निधि और जिला योजना के तहत लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। वहीं मोटाहल्दू के जंगल के किनारे हाथियों की रोकथाम के लिए लगायी गयी। सोलर फेंसिंग पिछले 3 महीनों से खराब पड़ी हैं। कई जगहों पर लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ऐसे में सोलर फेंसिंग शो-पीस बनकर रह गयी हैं। ग्राम प्रधान रमेश जोशी का कहना है कि हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों के आंदोलन के बाद जिला योजना से सोलर फेंसिंग लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि सोलर फेंसिंग में करंट नहीं आने के चलते हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं।