साल 2000 में बाल कलाकार के तौर पर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज अपना 30 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
बचपन में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हंसिका मोटवानी ने टीवी के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। हंसिका को लोगों ने खूब पसंद किया और कम उम्र में ही उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी। हालांकि अब तक उनका लुक काफी बदल गया है और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस का दिल लूट लेती हैं।
हंसिका मोटवानी ने 'सोन परी', 'करिश्मा का करिश्मा', क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। जिनमें बाल कलाकार के रूप में हंसिका ने सबका दिल जीत लिया।
इसके बाद वह बॉलीवुड में ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' और मैजिक जॉनर फिल्म 'आबरा का डाबरा' में भी बाल कलाकार के तौर पर ही नजर आईं।
साल 2008 में हंसिका ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'मनी है तो हनी है' में काम किया लेकिन हिंदी फिल्मों में खास सफलता न मिलने के बाद उन्होंने साउथ का रुख किया और वह कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस अपने अभिनय के साथ ही खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। हंसिका ने तमिल में 'वेलायुधम्', 'ओरू काल ओरू कनादी' और सिंघम जैसी फिल्मों में काम किया है।