रामनगर बैलपड़ाव क्षेत्र में एक हाथी ने वन गुर्जर को कुचलकर मार डाला ,मौके पर पहुंचे वन विभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने कहा कि गुलाम नवी के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।