Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Jun 2022 12:54 pm IST


सहकारी बैंक ने लांच की बालिका स्वाभिमान योजना


जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत ने बताया बैंक संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय पर योजना का बुधवार को शुभारम्भ किया गया । इस योजना में 21 वर्ष तक की बालिकाओं को एफडी पर 6.90 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज मिलेगा। इस योजना के क्रियान्वयन से बालिकाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु मजबूती मिलेगी। साथ ही बैंक संचालक मण्डल द्वारा वेतनभोगी कर्मचारियों को दी जाने वाली कैश बोडिट ऋण योजना सीसीएल पर ब्याज दर में कमी की गई। जिससे कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिल सकेगा। बैंक संचालक मंडल द्वारा बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक सितम्बर, 2022 में आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर बैंक के सचिव महाप्रबन्धक रामपाल सिंह ,उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह रावत और बैंक संचालक मंडल मौजूद रहे ।