उधमसिंह नगर-नगर पंचायत शक्तिगढ़ चेयरमैन की मृत्यु के पश्चात रिक्त पद पर 39 दिनों बाद आखिरकार प्रशासक की नियुक्ति हो गई। डीएम के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच सोमवार को प्रशासक का कार्यभार संभाला। बता दें कि बीते 23 अप्रैल को नगर पंचायत के चेयरमैन सुकांत ब्रह्म की मृत्यु होने से चेयरमैन का पद रिक्त चल रहा था। 39 दिनों से चेयरमैन का पद खाली होने से नगर क्षेत्र में विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप हैं और वित्तीय आदान-प्रदान पूर्ण रूप से बाधित है। ईओ राजेंद्र प्रसाद बेंजवाल ने 27 अप्रैल को प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से नगर पंचायत में प्रशासक नियुक्त करने की मांग की थी।