ऋषिकेश: आईडीपीएल हाट बाजार के समीप प्रशासन ने छह मटन शॉप को सील किया है। अनियमितता की शिकायत और बिना लाइसेंस के दुकान चलाने पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के मटन विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रही। सोमवार दोपहर नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी अमित वर्मा, सफाई निरीक्षक नगर निगम धीरेंद्र सेमवाल और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी आईडीपीएल हाट बाजार पहुंचे। हाट बाजार के समीप संचालित मांस की दुकानों में छापेमारी की।कई मांस की दुकान चलाने की अनुमति से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक मांस की छह दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई का दुकान संचालकों ने विरोध किया, लेकिन मौके पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते उनका विरोध दब गया। दुकान संचालकों ने कहा कि दुकानें सील होने से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि अनियमितता और लाइसेंस नहीं होने की मिल रही शिकायत पर कार्रवाई की गई है।