Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 3:05 pm IST


घर में बढ़ गया है कॉकरोच का आतंक ? ऐसे पाएं छुटकारा ...


अगर आपके घर में कॉकरोच बहुत हैं और आप परेशान हो गए हैं, तो चिंता मत कीजिए. हम आपको कुछ बहुत ही आसान और झटपट असर करने वाले घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं, और वो भी बिना किसी परेशानी के. बाजार के केमिकल तो आपने देखे होंगे, जो कभी काम करते हैं, कभी नहीं. और कभी-कभी तो इनसे घर के लोग बीमार भी पड़ जाते हैं क्योंकि इन केमिकल की बदबू खाने में भी आ जाती है. इसलिए, हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और इन्हें इस्तेमाल करके आप बिना किसी नुकसान के कॉकरोच से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. 

नींबू का रस और पानी- सबसे पहले, एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में नींबू का रस और पानी मिलाएं. इस मिश्रण को अपनी रसोई के कोनों में, अलमारियों के नीचे, सिंक के आसपास और जहां भी आपको कॉकरोच दिखाई दें, वहां स्प्रे करें. नींबू की खटास कॉकरोच को पसंद नहीं आती और वे इसे छोड़कर भाग जाते हैं. 

बेकिंग सोडा और चीनी- एक छोटे कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं. इस मिश्रण को रसोई के विभिन्न हिस्सों में छिड़कें. चीनी कॉकरोच को आकर्षित करेगी, और बेकिंग सोडा उन्हें मार देगा.

बोरिक एसिड -बोरिक एसिड का एक पतला चूर्ण अपनी रसोई के दरारों, कोनों और अलमारियों के नीचे बिछाएं. बोरिक एसिड कॉकरोच पर घातक होता है और इससे वे मर जाते हैं. 

नीम का तेल और पानी का स्प्रे- नीम के तेल में मौजूद गुण कॉकरोच को दूर रखने में मदद करते हैं. आपको करना बस इतना है कि नीम के तेल को पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और अपनी रसोई के कोनों में इसे छिड़क दें.

बेकिंग सोडा और चीनी - एक कटोरी में बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिला लें और रसोई के उन हिस्सों में रख दें, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं. चीनी उन्हें आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उन्हें खत्म कर देगा.