Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jun 2023 10:38 am IST


हरीश रावत बोले- जब से PWD का एप लॉन्च हुआ सड़कों पर बढ़ गए गड्डे, सीएम धामी ने दिया ये जवाब


उत्तराखंड में सड़कों की खराब हालत का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय भी बन रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सड़कों के पैच वर्क के लिए गड्ढा एप जारी किया, जिसमें खराब सड़कों की फोटो के साथ 8000 से अधिक शिकायतें आईं, पर सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया.सड़क के गड्ढों पर बिफरे हरीश रावत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड्ढा एप जारी किया है. जब से गड्ढा एप बनाया गया है, तब से देहरादून, मसूरी और नैनीताल जैसी जगहों पर सड़कों में और गड्ढे हो गए हैं. उन्हें पैच वर्क करने के बजाए उनको नजरअंदाज किया जा रहा है. इस वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं और लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की सड़कें लगातार खराब हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की सड़कों को बदहाल स्थिति में ला दिया है. ऐसे में प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इन सड़कों को ठीक करने का जरूरत है.