पौड़ी : गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति पौड़ी ने पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सासंद को ज्ञापन देकर शहर की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। वहीं सांसद ने समिति को समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा, सचिव सुरेशचंद्र बड़थ्वाल ने सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन देते हुए कहा कि जल संस्थान द्वारा हर साल पालिका के भवन कर का 15 फीसदी हर वर्ष वसूलता है। जबकि अन्य क्षेत्रों में यह व्यवस्था नहीं है। कहा कि जल संस्थान पेयजल उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर रहा है। जिसको रोका जाना अतिआवश्यक है। उन्होंने सांसद से रांसी स्टेडियम के पास तीन करोड़ की अधिक लागत से बने पर्यटक आवास गृह को पर्यटकों के लिए खोलने, शहर में पेयजल उपभोक्ताओं को कम से कम 2 घंटे हर दिन पेयजल आपूर्ति देने, कृषि भवन के नीचे 7 से 8 सौ मीटर हल्का मोटरवाहन मार्ग बनाने, शहर की सड़को को गडढा मुक्त बनाने की मांग रखी।