चौखुटिया (अल्मोड़ा)। ब्लॉक के रेवाड़ी में पांडव लीला जारी है। लीला में पांडवों की सेना में अलग-अलग गांव के पात्र शामिल होकर पांडवों के इतिहास और चरित्र परंपरा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर, ठंड के बावजूद लोग देर शाम तक मंचन देखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मंगलवार को पांडव लीला में गढ़वाल मंडल के कुनीगाड से पहुंची पांडव सेना ने रमोला स्वांग का बेहतरीन प्रदर्शन किया। लीला स्थल पर रमोला के कलाकारों ने हाथों व घुटनों के बल चक्कर लगाकर पांडवों के अज्ञातवास के दौरान की परंपरा को दर्शाया।