Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 1:33 pm IST


पूर्व विधायक हेमेश ने छीनीगोठ में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया


बनबसा (चंपावत)। दो दिन पूर्व क्षेत्र में आई बाढ़ से हुए नुकसान एवं भविष्य में बाढ़ से बचाव की रोकथाम के लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में पता किया। लोगों ने बाढ़ और जलभराव की समस्या का स्थायी निदान करवाने की मांग की। विधायक गहतोड़ी ने मंगलवार को पचपकरिया, बमनपुरी, स्टांगफार्म, देशीफार्म आदि जगहों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने हुड्डीनदी से चुगान कराने, देवीपुरा, पचपकरिया में जगबूड़ा किनारे चेकडैम बनाने, एनएच किनारे के सभी नालों को खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने एसडीएम से सभी नाले खुलवाने के निर्देश दिए।