Read in App


• Mon, 18 Jan 2021 1:40 pm IST


कर्मचारियों ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन


प्रदेश में कर्मचारियों की मांगो को लेकर लगातार संघर्ष जारी हैं । वहीं विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच ने मुख्यमंत्री को हाल ही में ज्ञापन भेजा और साथ ही शासन पर कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मांगों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि राज्य के कार्मिकों की विभिन्न मांगें काफी समय से लंबित हैं, लिहाज़ा आप मांगों का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दें। कुछ समय पूर्व ही मंच के मुख्य संयोजक हरीश चंद्र नौटियाल ने बताया कि मंच की ओर से कर्मचारियों की मांगों को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। इस संबंध में कई बार शासन से पत्राचार भी किया गया, लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई और इसी वजह से हमने मुख्यमंत्री से तक अपनी बात ले जाने का फैसला लिया हैं ।