DevBhoomi Insider Desk • Thu, 12 May 2022 9:00 am IST
सगाई और शादी के बीच है टाइम तो इस तरह करें त्वचा की देखभाल
शादी के दिन हर लड़की चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे। लेकिन केवल मेकअप से खूबसूरत दिखना मुमकिन नही है। चेहरे पर नेचुरल ग्लो खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में जरूरी है कि आप त्वचा की ठीक से देखभाल करें। जब त्वचा हेल्दी होगी को वो बिना हैवी मेकअप के ही चमकती हुई दिखेगी। अगर आपकी भी सगाई हो चुकी है और जल्दी ही शादी होने वाली है। तो इस बचे हुए समय में त्वचा की बेहतर तरीके से देखभाल करें। घर में चेहरे का ख्याल रख आप पार्लर में प्री वेडिंग पैकेज का खर्च भी बचा सकती हैं। तो चलिए जानें कैसे रखें त्वचा का ख्याल। जिससे शादी वाले दिन दिखे चेहरे पर नूर। सबसेड पहले डेड स्किन जरूर हटाएं ,पानी पिएं ,एक्सरसाइज करें ,प्रॉपर नींद लें ,धूप में जाने से बचें।