जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास किया था, जिसके बाद से ही छात्रों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक जो की एबीवीपी से जुड़ा था, उसका पुतला दहन किया.एनएसयूआई सदस्य हिमांशु रावत ने कहा कि गोपेश्वर में निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस घटना की एनएसयूआई कड़े शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि शिक्षक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा है. जो भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को दर्शाता है.