Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Aug 2021 4:12 pm IST


एलोवेरा जेल और गुलाबजल के इस्तेमाल से हटायें ब्लैकहेड्स


ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स होने पर ज्यादातर लोग इन्हें दबाकर ही निकालते हैं ऐसा करने पर ये आपकी स्किन को डेमेज कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर हमेशा के लिए निशान भी पड़ सकते हैं ऐसे में सेफ रहेगा कि आप इन्हें जेंटली रिमूव कर लें। वो भी एकदम नैचरल तरीके से। आज हम आपके लिए  ब्लैकहेड्स रिमूव करने का आसान और घरेलू तरीका लायें हैं- 

1 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच पिसी हुई चीनी
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच गुलाब जल

इन सभी चीजों को मिलाकर नैचरल स्क्रब तैयार करें। चावल के आटे को स्क्रब के तौर पर यूज किया जाता है क्योंकि यह डेड सेल्स को हटाता है इसमें एंटी.एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। जबकि चीनी में ग्लाइकोलिक एसिड होता है जो त्वचा की रंगत बनाए रखने में मदद करता है। लोवेरा जेल स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है। यह त्वचा की कोशिकाओं को अंदर से पोषण देकर खोई नमी लौटाने में मदद करता है। इससे वाइडहेड्स की प्रॉबल्म से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। गुलाबजल स्किन के पीएच स्तर को बैलेंस रखता है जिससे चेहरे पर सीबम यानी तेल कम आता है और ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम दूर होती है। यह स्क्रब इन सभी समस्याओं को दूर करने के साथ ही आपकी त्वचा क रंग निखारने में भी कमाल का काम करता है।