रानीखेत: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा. चिलियानौला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोहान स्थित भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के नियंत्रण वाली आईएमपीसीएल को निजी हाथों में सौंप दिया गया है. रानीखेत गनियाद्योली स्थित को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री को भी निजी हाथों में दे दिया गया है. उद्यान निदेशालय चौबटिया को सरकार ने बदहाल बना दिया है. विवेकानंद अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की स्थिति ठीक नहीं है. लोगों की शिकायतों के बाद भी सरकार संज्ञान नहीं ले रही है.