Read in App


• Fri, 21 Jun 2024 1:30 pm IST


उत्तराखंड के किसानों को 'मालामाल' बनाएगी ये ऑस्ट्रेलियन भेड़, जल्द होगा एमओयू साइन


सरकार प्रदेश के किसानों और पशुपालकों कि आय को दोगुना किए जाने को लेकर तमाम योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए 75 फीसदी सब्सिडी के साथ मेरिनो भेड़ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी दिक्कत यह है कि मेरिनो भेड़ के जरिए कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा कैसे कमा सकेंगे, ऐसी टेक्नोलॉजी प्रदेश में नहीं है. लिहाजा उत्तराखंड सरकार मेरिनो भेड़ से निकलने वाली ऊन को आसानी से निकलने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ एमओयू करने जा रही है.

ऐसे में प्रदेश के पशुपालक, ऑस्ट्रेलिया जाकर और वहां के किसान उत्तराखंड आकार पशुपालकों को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देंगे. ताकि आसानी से मेरिनो भेड़ के ऊन को निकाला जा सके. क्योंकि सामान्य भेड़ के मुकाबले मेरिनो भेड़ के ऊन की कीमत करीब 10 से 15 गुना अधिक है. साथ ही सामान्य भेड़ के मुकाबले करीब दो गुना ऊन प्राप्त होता है. लिहाजा, भेड़ से ऊन किस तरह से निकालना है, इसकी टेक्नोलॉजी ऑस्ट्रेलिया से ली जाएगी. वहीं, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों पर भेड़ पालन, रोजगार का एक बड़ा जरिया है.