Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 10:57 am IST


खुशखबरी : कोरोना मुक्त हुआ अपना उत्तराखंड, एक सप्ताह में कोई नया केस नहीं आया सामने


वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी देश दुनिया में सामने आ रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. उत्तराखंड में पिछले तीन सालों में पहली बार बीते सप्ताह कोविड का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने खुशी जताई है.वर्तमान समय में प्रदेश में एक भी सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है और ना ही पिछले एक हफ्ते के भीतर कोई नया केस सामने आया है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कोविड-19 को लेकर प्रदेश की जनता की सतर्कता और विभागीय अधिकारियों के अथक प्रयासों की सराहना की है. भले ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले ना हो, लेकिन बदलते मौसम के बीच लोगों के बीमार होने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जनता को सावधानी बरतने की जरूरत है.